
ABOUT THIS VIDEO-
इस वीडियो में हमने 38 इंच चेस्ट की कटोरी ब्लाउज का फारमा कटिंग किया है। जिन लोगों को कटोरी ब्लाउज कटिंग करने में प्राब्लम होती है, उनको इस वीडियो से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।। 👇 नीचे वीडियो देख कर समझ कर कटिंग करे।। कुछ भी प्राब्लम हो तो comment कर के पूछ लें।।।
SIZE CHART –
- लम्बाई – 13.5 इंच
- सोल्डर – 5.5 इंच
- बाजू – 5.5 इंच
- गले की चौड़ाई – 2.5 इंच
- गले की लम्बाई – 10.5 इंच
- आगे गला की चौड़ाई – 2.5 इंच
- आगे गला की लम्बाई – 6.5 इंच
- कटोरी – 6 इंच
- आगे का बेल्टट – 3.5 इंच और दूसरे साइड – 2.5 इंंच